रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद देहरादून क्षेत्र के कर्मचारियों का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।मंगलवार को कर्मचारियों को मंडलीय कार्यालय पर नारेबाजी प्रदर्शन किया। इसके बाद हुई सभा में क्षेत्रीय अध्यक्ष मेजपाल सिंह ने कहा कि संविदा और विशेष श्रेणी कर्मचारियों की नौकरी को 12 साल हो चुके हैं, लेकिन उनका नियमितिकरण नहीं हो पाया। कर्मचारी महंगाई के इस दौर में भी अल्प वेतन पर काम कर रहे हैं। क्षेत्रीय मंत्री राकेश पेटवाल ने कहा कि सभी विभागों में कर्मचारियों को आवास भत्ते का लाभ मिला रहा है, लेकिन रोडवेज में अभी तक भत्ता नहीं मिल पा रहा है। तीन फीसदी डीए बढ़ाने का आदेश भी अभी तक लागू नहीं हो पाया, जिस कारण कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है और उनको आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा। चेताया कि जब तक सभी मांगें नहीं मानी जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। धरने पर आनंद पाल, बृजपाल सैनी, नमन शर्मा, प्रमोद कुमार, भूपेंद्र बुटोला, अनिल धीमान, विरेंद्र बिष्ट, जगदीश प्रसाद, प्रदीप कुमार, शिव प्रकाश पांडेय, सतीश कुमार, जल सिंह, दीपचंद, आनंद कुकरेती, भोलादत्त जोशी आदि मौजूद रहे।