सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ सोमवार से जिले में सघन अभियान चलेगा। शुक्रवार को जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने मातहतों की बैठक लेकर यह निर्देश दिया। वहीं प्रतिबंधित प्लास्टिक बना रहे उद्योग भी बंद कराए जाएंगे।
डीएम डा. आर राजेश कुमार ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय में जिले के प्रमुख अफसरों संग बैठक की। इस दौरान पालीथिन प्रतिबंधित करने को लेकर रणनीति बनाई गई। डीएम ने इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में प्रशासन, पुलिस, नगर निगम की टीम बनाकर सोमवार से प्रतिबंधित पालीथिन के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया। वहीं जिला के राजकीय कार्यालयों में सिंगल यूज पालीथिन प्रतिबंधित होने के पोस्टर चस्पा किए जाएंगे। उन्होंने जीएम सिडकुल को ऐसे उद्योग जहां उनका उत्पादन हो रहा है, उत्पादन बंद कराने का निर्देश दिया। पालीथिन प्रतिबंध करने के लिए कंट्रोलरूम बनानकर कर्मचारी तैनात करने का निर्देश दिया। वहीं स्कूलों के जरिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने को कहा। जिला पंचायती राज अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिबंधित प्लास्टिक पर रोकने की जिम्मेदारी सौंपी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा, जिला पंचायती राज अधिकारी एमएम खान, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारिका प्रसाद, आरएम सिडकुल समेत अन्य विभागों के अधिकारी शामिल रहे।