बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत “मेरी चेली म्यार घरै पछयांण” कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है। इस अभियान के तहत परिवार में बेटी के जन्म लेते ही उस घर की पहचान जन्म लेने वाली बेटी के नाम से होगी। महिला एवं बाल विकास विभाग संबंधित परिवार को बेटी के नाम की विशेष पटिटका उपलब्ध कराएगा। यह पटिटका घर से बाहर लगाई जाएगी। कार्यक्रम का शंभारंभ जनपद में बालिका जन्म को प्रोत्साहित करने और समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने, बालिकाओं के प्रति सम्मान और गर्व की भावना मजबूत करते हुए लिंगानुपात की दिशा में सुधार की दिशा में जिलाधिकारी की ओर से एक अभिनव पहल की जा रही है। कनालीछीना विकासखंड से होगा।

