पिछले साल नकली दवा बनाने वाले अंतराज्यीय गैंग की धरपकड़ करने वाली एसटीएफ की टीम को विशिष्ट कार्य के लिए राज्यपाल पदक मिलेगा। एसटीएफ ने इस गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा कई फैक्टरी भी पकड़ी गई थीं। इनके अलावा 137 अधिकारियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस पर पुलिस महानिदेशक (डीजी) प्रशस्ति पद भी दिए जाएंगे।

