शहर कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर चोर छत के रास्ते एक दुकान में घुसे और इसके बाद आगे-आगे बढ़ते रहे।पलटन बाजार में शातिर चोरों ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया।रात को ही उन्होंने चार दुकानों को निशाना बनाया और वहां से करीब 10 लाख रुपये नकद व अन्य सामान चोरी करके फरार हो गए।सुबह दुकानदारों को जब चोरी की घटना के बारे में पता चला कि उनके होश उड़ गए, वहीं पुलिस में भी हड़कंप मच गया। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।एक दुकान में चोरों के कपड़े भी मिले हैं। चोर अपने पुराने कपड़े उसी दुकान पर छोड़कर नये कपड़े पहनकर फरार हुए। सूचना पर शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पंत व एसएसआइ मनमोहन नेगी पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

