भाजपा ने कुंभ क्षेत्र में गैर हिंदुओं के प्रवेश चर्चा पर कांग्रेसी आपत्ति को उनकी तुष्टिकरण नीति का हिस्सा बताया।पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि हरिद्वार कुंभ क्षेत्र में गैर हिंदुओं के प्रवेश मुद्दे पर सनातन भावना का सम्मान होना चाहिए। इसको लेकर जो विपक्ष की आपत्तियां हैं, वह तुष्टिकरण की राजनीति से प्रेरित हैं।उन्होंने कहा कि जब मक्का मदीना जैसे धर्मस्थलों में गैर मुस्लिम प्रवेश वर्जित है तो सनातनियों की भावनाओं को भी सम्मान दिया जाना चाहिए। क्योंकि कोई गैर हिंदू पुण्य पाने की भावना से संबंधित क्षेत्र में गंगा स्नान नहीं करेगा।उन्होंने कहा कि वहां स्नान कर जो हिंदू धर्म अपनाना चाहता हो, उसके अतिरिक्त अन्य सभी को वहां प्रचलित नियमों के पालन में दिक्कत क्यों है।उन्होंने कहा कि किसान आत्महत्या प्रकरण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सख्त कार्रवाई कर, मजिस्ट्रेट जांच शुरू हो गई है। कुमाऊं कमिश्नर की ओर से सभी संभावित आरोपियों और पक्षों से पूछताछ की जा रही है। सभी को शंकाओं को दरकिनार कर, जांच नतीजों का इंतजार करना चाहिए।उन्होंने कांग्रेस नेताओं के बयानों पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा, मुद्दाविहीन पार्टी प्रत्येक मुद्दे को राजनीति से जोड़ने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस नेता चुनाव की दृष्टि से, सरकार को बदनाम कर अपनी राजनैतिक दुकान चलाने की कोशिश में हैं।

