नीति आयोग की ओर से जारी निर्यात तैयारी सूचकांक-2024 (एक्सपोर्ट प्रीपेयर्डनेस इंडेक्स) में उत्तराखंड ने छोटे राज्यों की श्रेणी में 52. 07 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल कर देशभर में अपनी मजबूत पहचान बनाई है। यह उपलब्धि राज्य की निर्यातोन्मुख नीतियों, उद्योग अनुकूल वातावरण और सुदृढ़ बुनियादी ढांचे का प्रतिफल मानी जा रही है।सूचकांक के माध्यम से राज्यों की निर्यात क्षमता, नीतिगत ढांचे, व्यापार सहयोग, अवसंरचना और उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र का आकलन किया गया है, जिसमें उत्तराखंड ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उत्तराखंड ने हिमाचल, जम्मू-कश्मीर व नागालैंड जैसे राज्यों को पीछे छोड़ दिया।राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से लागू की गई सरल नीतियां, लाजिस्टिक्स सुधार, सिंगल विंडो सिस्टम, निवेश प्रोत्साहन योजनाएं और एमएसएमई क्षेत्र को समर्थन इस सफलता के प्रमुख कारक रहे हैं। साथ ही कृषि, औषधीय एवं सुगंधित पौधों, आयुष, हस्तशिल्प, खाद्य प्रसंस्करण और फार्मास्यूटिकल्स जैसे क्षेत्रों में निर्यात की संभावनाओं को सशक्त किया गया है।

