Group of young people marching together in the city downtown protesting .
बंजारावाला में यूयूएसडीओ के निर्माण कार्यों के खिलाफ क्षेत्रवासियों ने मोर्चा खोल दिया। क्षेत्रीय पार्षद रुचि रावत के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने बंजारावाला स्थित विजिलेंस मुख्यालय स्थित पानी की टंकी तक जनाक्रोश रैली निकाली। प्रदर्शनकारियों ने पानी की टैंकी में चढ़कर प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही एसडीएम सदर हरगिरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।उन्होंने प्रदर्शनकारियों को पानी की टंकी से नीचे उतारा। पार्षद ने निर्माण कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। एसडीएम सदर ने क्षेत्रवासियों को सकारात्मक आश्वासन दिया।पार्षद ने आरोप लगाए क्षेत्र में विगत वर्षों से पेयजल, सीवर, सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, जो अभी तक पूरा नहीं किया गया है। जिसकी वजह से तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।चेतावनी दी जल्द निर्माण कार्य पूरा न करने पर शहरभर में आंदोलन किया जाएगा।

