डालनवाला क्षेत्र के साकेत कालोनी में एक युवक ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। अचेत अवस्था में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।बुधवार को सायं लगभग पौने सात बजे पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना डालनवाला को सूचना प्राप्त हुई कि साकेत कॉलोनी गली नंबर-1 में एक युवक तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक रजनीश सैनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।जांच में पता चला कि घायल युवक का नाम तरुण पांचाल (29 वर्ष) पुत्र नरेश कुमार, निवासी मोती बाग, दिल्ली हाल निवासी साकेत कॉलोनी, गली नंबर-1, थाना डालनवाला है। उसे उसके साथियों प्रतीक गुप्ता और निशांत मित्तल द्वारा निजी वाहन से मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

