उत्तराखंड में मौसम की बेरुखी जारी है। मैदानी क्षेत्रों में लगातार कोहरे के कारण दिन के तापमान में गिरावट आ रही है, जिससे समूचा मैदान शीतलहर की चपेट में है। वहीं, पहाड़ों में सुबह और शाम के समय कड़ाके की ठंड बनी हुई है। लंबे समय से बारिश और बर्फबारी न होने के कारण दुश्वारियां बढ़ गई हैं।मौसम विभाग ने हरिद्वार और उधम सिंह नगर के साथ ही नैनीताल, चंपावत, देहरादून और पौड़ी जनपदों के मैदानी क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में शीत दिवस से भीषण शीत दिवस की स्थिति की चेतावनी जारी की है।कोहरे का असर रेलवे, रोडवेज और हवाई सेवाओं पर भी पड़ रहा है। देहरादून आने वाली 12 फ्लाइट गुरुवार को देरी से पहुंचीं।मौसम विभाग का कहना है कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दो से चार दिन बाद पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और निचले इलाकों में वर्षा की संभावना बन रही है। इससे उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। यह बर्फबारी 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो सकती है। मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर आरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

