closeup of the feet of a dead body covered with a sheet, with a blank tag tied on the big toe of his left foot, in monochrome, with a vignette added
कोतवाली डोईवाला क्षेत्र स्थित लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान दीपक निवासी ऋषिनगर सहस्त्रधारा रोड, रायपुर देहरादून के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल में भिजवाया। चिकित्सकों ने गिरने या अन्य कारण से चोट लगने के कारण मृत्यु होना बताया।मृतक की पत्नी की तहरीर पर रायपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जोनी नाम के युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।मृतक की पत्नी ने बताया कि उनके पति दीपक उर्फ दीप्पू को जोनी निवासी खटीक मोहल्ला करनपुर डालनवाला नाम का व्यक्ति बुधवार को अपने साथ ले गया था। तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में जोनी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।

