यमकेश्वर की पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। इस संबंध में उन्हाेने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को संबोधित अपना इस्तीफा सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया है। गौड़ ने सरकार से अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य गौड़ का कहना है कि जब तक सरकार अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच नहीं करवा देती ब तक वह इस्तीफे पर कायम रहेगी।पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उनकी कथित पत्नी उर्मिला के बीच विवाद की आंच पूरे प्रदेश में फैल रही है। इसी विवाद ने अंकिता हत्याकांड के मामले को एक बार फिर गरमा दिया। विवाद की आंच यमकेश्वर तहसील तक पहुंच गई है। यहां की पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे के संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को भेजे पत्र को सोशल मीडिया पर अपलोड किया है।

