पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत स्वास्थ्य समस्या के चलते देहरादून के अरिहंत अस्पताल में भर्ती। बताया जा रहा है कि दिल्ली में अत्यधिक प्रदूषण के संपर्क में रहने के कारण देहरादून पहुंचते ही उन्हें सांस लेने में तकलीफ महसूस होने लगी। स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल अस्पताल ले गए।अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें नेबुलाइजर दिया, जिससे उन्हें सांस संबंधी परेशानी में राहत मिली। चिकित्सकों के अनुसार यह समस्या प्रदूषण के प्रभाव के कारण हुई थी और समय पर उपचार से स्थिति नियंत्रित हो गई। प्राथमिक इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार होने पर डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी।

