तमिलनाडु से भ्रमण पर देहरादून आए स्कूली बच्चों की वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बस में शिमला बाईपास स्थित सेंट ज्यूड्स चौक पर गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे उस समय आग लग गई, जब बच्चे यहां वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) देखने जा रहे थे।बच्चों ने खिड़की से बाहर धुआं निकलता देखा और शोर मचाया। स्थिति को भांपते हुए चालक ने तुरंत बस को सड़क किनारे रोका और आपात स्थिति का आभास देते हुए शिक्षकों को सतर्क किया। शिक्षकों ने आनन-फानन के एक-एक कर बच्चों को नीचे सुरक्षित उतारा।कुछ ही मिनटों में बस में आग की लपटें उठने लगीं। चूंकि, बस में बड़ी संख्या में बच्चे सवार थे, ऐसे में आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया, लेकिन शिक्षकों की तत्परता और बच्चों के अनुशासन के चलते कोई भगदड़ नहीं मची।चालक की सतर्कता से बस में सवार 40 बच्चों व शिक्षकों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, जिससे पुलिस व प्रशासन ने राहत की सांस ली। हालांकि, बस समेत बच्चों का कुछ सामान जलकर खाक हो गया। धुएं के कारण कुछ बच्चों द्वारा सांस में तकलीफ की शिकायत पर उन्हें प्राथमिक उपचार दिलाया गया।

