मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में कोहरा छाने से मैदानी इलाकों की आबोहवा और भी खराब हो सकती है। फिलहाल मैदान से पहाड़ तक सूखी ठंड लोगों को परेशान कर रही है। देहरादून का एक्यूआई 200 के पार पहुंच गया है।मंगलवार को दून का एक्यूआई 207, काशीपुर का 128 और ऋषिकेश का 85 दर्ज किया गया। दून का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री इजाफे के साथ 26.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जबकि रात का न्यूनतम तापमान भी सामान्य के आसपास रहा। ।दरअसल, अक्तूबर व नवंबर के कुछ एक दिनों को छोड़ दें तो अभी तक प्रदेश भर में सर्दियों की बारिश का आंकड़ा शून्य है। मौसम वैज्ञानिक आबोहवा की बिगड़ती सेहत को बारिश न होने की बड़ी व मुख्य वजह बताते हैं। इतना ही नहीं जलवायु परिर्वतन और मौसम के बदले पैटर्न का सीधा असर तापमान पर भी देखने को मिल रहा है।प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में आज से चार दिन बाद बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 20 दिसंबर तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। जबकि 21 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग व पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के भी आसार हैं।

