धामी कैबिनेट में 19 प्रस्तावों पर आज मुहर लगी ,उत्तराखंड में अब नए शहर बसाने की राह आसान हो गई है। कैबिनेट की बैठक में बुधवार को लैंड पूलिंग (भूमि संयोजन) नीति और टाउन प्लानिंग योजना पर मुहर लगाई गई। बैठक में युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग देने के लिए मुख्यमंत्री युवा भविष्य निर्माण योजना लागू करने सहित 19 प्रस्तावों पर मुहर लगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक के बाद प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम और सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगाैली ने निर्णयों की जानकारी दी। वहीं उत्तराखंड जन विश्वास (उपबंधों का संशोधन) अध्यादेश में सात कानूनों में कारावास की सजा खत्म कर जुर्माना राशि बढ़ाने का निर्णय लिया गया। हाईटेंशन लाइन के टावर की भूमि अधिग्रहण पर अब दो गुना मुआवजा मिलेगा।उन्होंने बताया कि आवास विभाग की लैंड पूलिंग नीति और टाउन प्लानिंग योजना से प्रदेश में नियोजित शहरीकरण को बढ़ावा मिलेगा। भवन उपविधि में संशोधन से अब प्रदेश में कहीं भी रिजॉर्ट बनाने के लिए भू-उपयोग परिवर्तन की जरूरत नहीं होगी। उधर, मानकों के हिसाब से ग्रीन बिल्डिंग बनाने पर इमारत का फ्लोर एरिया रेशियो में दो से पांच प्रतिशत छूट मिलेगी।

