The dead man's body. Focus on hand
मामूली विवाद के बाद एक किशोरी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई।लखीमपुर खीरी के सिंगहई क्षेत्र निवासी एक परिवार सिडकुल के औरंगाबाद में किराए पर रहता है और अलग-अलग कंपनियों में नौकरी करता है।थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि पूछताछ में परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले लड़की के भाई ने उसे मोबाइल फोन का अत्यधिक इस्तेमाल न करने के लिए टोका था। इसी बात पर दोनों के बीच रात में फिर बहस हो गई। बताया जा रहा है कि किशोरी अक्सर फोन पर बात करती थी। इससे भाई नाराज रहता था और कई बार उसे समझा भी चुका था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मंगलवार देर रात पुलिस को धनौरी स्थित एक अस्पताल से सूचना मिली कि एक किशोरी को जहरीला पदार्थ निगलने के बाद भर्ती कराया गया था। वहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। 17 वर्षीय किशोरी के शव को मोर्चरी में भेजा गया है।

