देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने अपनी 12 उड़ानें अचानक रद्द कर दीं। इस अप्रत्याशित फैसले के कारण विभिन्न शहरों से दून आने और यहां से जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट टर्मिनल पर पूरे दिन अफरा-तफरी का माहौल बना रहा, क्योंकि कई यात्री बिना किसी पूर्व सूचना के घंटों तक फंसे रहे।देहरादून एयरपोर्ट पर पिछले तीन दिनों से इंडिगो की उड़ानें प्रभावित हुई हैं। शुक्रवार को तो नौ विभिन्न शहरों की करीब 12 उड़ानों को रद्द कर दिया गया। जिससे विभिन्न शहरों से देहरादून आने और यहां से जाने वाले सैकड़ों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। इस समस्या के कारण देहरादून एयरपोर्ट पर पूरे दिन अफरा तफरी का माहौल रहा।डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने एविएशन सेक्टर के लिए पिछले महीने एक नवंबर से नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिट (एफडीटीएल) नियम लागू किए हैं। जिसका विमानन कंपनियों पर असर पड़ा है। एफडीटीएल नियम लागू होने से इंडिगो के सामने क्रू की समस्या खड़ी हो गई है। इस नियम से सभी वाणिज्यिक उड़ानें बुरी तरह लड़खड़ा गई हैं।

