मुख्यमंत्री ने नशा मुक्त भारत अभियान की वर्षगांठ पर युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया ,कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाने वाले कर्मवीरों के सहयोग से आज समाज नशे की समस्या से मुकाबला करने में सक्षम हो रहा है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से राज्य सरकार भी नशे के विरुद्ध इस महाभियान के अंतर्गत ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के संकल्प को साकार करने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ मिशन मोड पर कार्य कर रही है। इसके लिए एनटीआरएफ का गठन किया गया है।मुख्यमंत्री कार्यालय में नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि नशा केवल बुरी आदत नहीं, बल्कि समाज को भीतर से खोखला करने वाली एक भयावह चुनौती है। यह घातक प्रवृत्ति व्यक्ति की चेतना, विवेक और निर्णय लेने की क्षमता को नष्ट कर उसके पूरे भविष्य को विनाश की ओर ले जाती है।मुख्यमंत्री ने इस दौरान उपस्थित युवाओं को नशा मुक्त भारत अभियान की शपथ भी दिलाई। साथ ही स्कूल व कालेजों में राज्य स्तर पर आयोजित भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया।

