मुख्यमंत्री धामी ने कहा, प्रधानमंत्री की ओर से दिए गए विचार उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास का स्पष्ट मार्गदर्शन करते हैं। राज्य की आत्मा अध्यात्म, पर्यटन व प्राकृतिक संपदा में निहित है। उत्तराखंड को वैश्विक आध्यात्मिक राजधानी बनाया जा सकता है।उत्तराखंड को वैश्विक आध्यात्मिक राजधानी बनाने के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझावों पर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए गए सुझावों को राज्य सरकार ने आगामी 25 वर्षों के विकास रोडमैप की आधारशिला मानते हुए उन पर प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में योग केंद्र, आयुर्वेद केंद्र, नैचुरोपैथी संस्थान और होमस्टे को मिलाकर एक संपूर्ण पर्यटन एवं वेलनेस पैकेज तैयार किया जाए। प्रत्येक वाइब्रेंट विलेज को छोटे पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाए, जहां स्थानीय भोजन, संस्कृति और हस्तशिल्प को बढ़ावा दिया जा सके। राज्य के स्थानीय मेलों और पर्वों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए एक जिला एक मेला अभियान शुरू किया जाएगा। पहाड़ी जिलों को हॉर्टिकल्चर हब के रूप में ब्लू बेरी, कीवी, हर्बल और औषधीय पौधों की खेती को प्रोत्साहित किया जाए।
