शनिवार शाम लगभग साढ़े छह बजे एक मैक्स वाहन मक्कू से रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा था। भीरी के पास पहुंचते ही अचानक चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा।नियंत्रण खोने से वाहन हाईवे पर खड़े कई दोपहिया वाहनों से टकराया और उसके बाद सड़क से नीचे खेतों में जा गिरा। पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम ने अभियान चलाकर सभी घायलों को खाई से निकालकर सीएचसी अगस्त्यमुनि पहुंचाया।वहां डाक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य छह घायलों का उपचार किया जा रहा था। मृतकों में चालक विकास (28) निवासी ग्राम किसरौता, थाना व जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश और शिशपाल (45) निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश शामिल हैं।
