
देहरादून जनपद में 20 लाख से अधिक आबादी पर केवल सात फायर स्टेशन हैं, जिनके जिम्मे आबादी के बढ़ते विस्तार के बावजूद बड़ी संख्या में क्षेत्रों की जिम्मेदारी है। वहीं यातायात की समस्या लगातार बढ़ी है। ऐसे में किसी भी आगजनी या आपात स्थिति में दमकल वाहनों को मौके पर पहुंचने में अकसर देरी हो जाती है। शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कने के लिए सरकार अब दमकल विभाग की क्षमता बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। आगजनी की बढ़ती घटनाओं और तेजी से फैलते शहरीकरण को देख्तो हुए चार नए फायर स्टेशन खोलने की तैयारी की जा रही है। यह फायर स्टेशन देहरादून के सहस्त्रधारा, चकराता, त्यूनी और विकासनगर स्थित हर्बटपुर में खुलेंगे। इसके लिए उपयुक्त् जमीन की तलाश की जा रही है।नए फायर स्टेशन खुलने से शहर के कोने-कोने तक राहत सेवाएं तेजी से पहुंच सकेंगी।