
गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट शुक्रवार दोपहर एक बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।उत्सव को यादगार बनाने के लिए पंजाब से पूर्व सैनिक बैंड के साथ गढ़वाल स्काउट का बैंड भी घांघरिया पहुंच चुका है। हेमकुंड से अटलाकोटी तक तीन किमी क्षेत्र में भी बर्फ की चादर बिछ चुकी है।हेमकुंड साहिब के मुख्य ग्रंथी हमीर सिंह ने कहा कि कपाट बंद करने के उत्सव को यादगार बनाने के लिए अमृतसर के हजूरी रागी बंधु मनिंद्र सिंह का जत्था भी घांघरिया पहुंच चुका है। यह जत्था सबद-कीर्तन की प्रस्तुति देगा।यात्राकाल के दौरान बेहतर कार्य करने के साथ मदद करने वाले अधिकारी, कर्मचारी व स्वंय सेवकों को इस अवसर पर सरोपा देकर सम्मानित किया जाएगा।