
The temporary shops during festivals
अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में विभागीय टीम ने कारगी चौक व रायवाला क्षेत्र में होलसेल पटाखा विक्रेताओं की दुकानों में छापा मारा।करीब तीन घंटे तक टीम ने दोनों पटाखा स्टोर के दस्तावेज खंगाले। हालांकि, दोनों पटाखा स्टोर के लाइसेंस वैध पाए गए। उन्हें नियमानुसार पटाखों की ब्रिकी करने के आदेश जारी किए गए।दूसरी ओर आमजन को जागरूक करने के लिए अग्निशमन विभाग की ओर से जगह-जगह नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को पटाखे चलाने के दुष्प्रभाव व किस तरह से पटाखे फोड़े, की जानकारी दी जा रही है।