
लगातार हो रही बारिश से पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है। हेमकुंड साहिब में दो फीट तक बर्फ जम चुकी है जबकि बदरीनाथ केदारनाथ धाम में दूसरे दिन भी बर्फ गिरी। साथ ही गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हुई।पुलिस और एसडीआरएफ के जवान रास्ते पर तैनात रहे और यात्रियों को आवाजाही में मदद करते रहे।केदारनाथ धाम में मंगलवार को भी सुबह हल्की बर्फबारी हुई जबकि चोटियों पर बर्फ जमी है। मौसम विभाग के अलर्ट के कारण दो दिनों तक फूलों की घाटी बंद रही यहां भी घाटी बर्फ से लकदक हो गई है।नीती घाटी के गमशाली, फरकिया, द्रोणागिरी, बाम्पा, मलारी सहित घाटी के अन्य गांवों में जमकर बर्फ गिरी है। हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मंदिर के कपाट 10 अक्तूबर को बंद हो रहे हैं। वहीं बदरीनाथ धाम में रुक-रुककर बर्फबारी होती रही लेकिन जम नहीं पाई।