
उत्तराखंड में पांच से आठ अक्तूबर तक एक बार फिर तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। पिछले कुछ दिनों से तेज और उमस भरी गर्मी के कारण तापमान बढ़ने लगा था। ऐसे में ओडिशा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात में निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया था। इसके चलते मानसून की विदाई की प्रक्रिया रुक गई है और कई जगहों पर तेज दौर बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सीएस तोमर ने बताया, निम्न दबाव बनने के कारण चटक धूप और गर्मी से बना निम्न दबाव का क्षेत्र विदाई में रोड़ा बन गया। इसके चलते इतनी बारिश हो रही है। छह और सात अक्तूबर को प्रदेश के अधिकतर हिस्साें में भारी से भारी बारिश की चेतावनी है। इसके बाद बारिश से राहत मिलने के आसार हैं। उन्होंने कहा, पोस्ट मानसून के बाद उत्तराखंड में बारिश होती है लेकिन निम्न दबाव का क्षेत्र बनने और पश्चिमी विक्षोभ के मिलने से मानसून की पूरी तरह से विदाई नहीं हो पाई और तेज बारिश हो रही है।