झाझरा रेंज स्थित शिवनगर बस्ती में सोमवार रात को अपने कमरे में सो रहे अनुराग (20 वर्ष) को सांप ने डस लिया। परिजन युवक को बेहोशी की हालत में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर लेकर आए, जहां से चिकित्सकों ने उसे दून अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में ही युवक की मौत हो गई।सूचना पर टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। टीम ने घर के भीतर से एक कोबरा सांप को रेस्क्यू किया।चिकित्सकों ने उन्हें बताया कि उसकी हालत गंभीर है। चिकित्सकों ने उसे दून अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों के मुताबिक अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
