देहरादून के बसंत विहार में 20 साल की युवती विशाखा की हत्या करके चाय बागान में शव फेंकने के मामले में पुलिस ने किरायेदार लोकेंद्र उर्फ राजा (26) को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। राजा से पूछताछ के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि विशाखा की हत्या उसके बड़े भाई विशाल ने की। नशे की हालत में विशाल ने विशाखा के हाथ पैर बांधकर बुरी तरह पीटा और मौत के घाट उतार दिया।विशाखा उसकी नशे की लत का विरोध करती थी। इस वजह से उनके बीच विवाद रहता था। वारदात वाली रात विशाल उसे घर से निकलने से रोक रहा था। इसलिए नशे की हालत में उसे बांध दिया और मारा-पीटा। बाद में उसे मरा जानकर किरायेदार राजा के कमरे में पहुंचा। उसे साथ मिलाकर विशाखा के शव को बोरे में भरा और मोटरसाइकिल से चाय बागान ले जाकर झाड़ियों में फेंक दिया। उसके बाद अस्पताल में भर्ती मां को कॉल कर कहा कि विशाखा अब नहीं आएगी। उसके बाद खुद फरार हो गया। राजा को लगा कि उसकी करतूत का किसी को पता नहीं चलेगा लेकिन पुलिस एक सुराग से उस तक पहुंच गई।एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने विशाखा के घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए जिसमें 21-22 सितंबर की रात को दो युवक एक मोटरसाइकिल पर सफेद बोरा ले जाते दिखे। जांच में साफ हो गया कि ये विशाल और राजा हैं। पुलिस ने तुरंत राजा को हिरासत में लिया तब तक विशाल फरार हो चुका था। बिजनौर के जलालपुर में रहने वाले राजा से पूछताछ में घटनाक्रम का खुलासा हो गया।
