प्रदेश के विद्यालयों के समय में आधा घंटे की बढ़ोतरी की जा रही है , विद्यार्थियों को अधिक अध्ययन समय मिलेगा और शिक्षा का स्तर बेहतर होने की उम्मीद जताई गई है। परीक्षा एवं मूल्यांकन के लिए 20 दिन निर्धारित टास्क फोर्स ने जिस पाठ्यचर्या को मंजूरी दी, उसके अनुसार परीक्षा एवं मूल्यांकन के लिए 20 दिन रखे गए हैं। पहले परीक्षा और मूल्यांकन के लिए दिन निर्धारित नहीं थे। सह शैक्षणिक गतिविधियों और बस्ता रहित दिवसों के लिए भी पहली बार दस-दस दिन निर्धारित किए गए हैं ।यही नहीं, सर्दियों में विद्यालय का समय पांच घंटे बीस मिनट और गर्मियों में चार घंटे पचास मिनट निर्धारित था, जिसमें अब हर रोज तीस मिनट और जुड़ जाएंगे। इस नवीन समयसारिणी को राज्य स्तरीय टास्क फोर्स ने कक्षा तीन से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए बनाया है।
