वर्षा थमने के बाद जमा पानी में डेंगू का लार्वा पनपने के खतरे को देखते हुए नगर निगम सतर्क हो गया है। महापौर ने अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक लेकर कीटनाशकों का छिड़काव और फागिंग कार्य युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए।निगम में सफाई व्यवस्था को लेकर आयोजित बैठक में महापौर शंभू पासवान ने कहा कि नगर निगम में किसी भी कार्य के लिए आई जनता के साथ सभी कर्मचारियों, अधिकारियों का व्यवहार संतोषजनक होना चाहिए।जो भी समस्या जनता के माध्यम से प्राप्त होती है उसका निश्चित समय में निस्तारण किया जाए। महापौर ने कहा कि वर्षा अभी थमी है। कई जगह साफ पानी जमा रहता है।खासतौर से घरों में गमलों आदि में पानी जमा रहने की शिकायत आती है। डेंगू के संभावित खतरे को देखते हुए प्रत्येक कर्मचारी और अधिकारी को अपने कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारी निभाते हुए सतर्क रहे।साथ ही जनता को भी जागरूक करें की घर में किसी भी कोने में पानी जमा न होने दें साफ-सफाई में ध्यान दें। उन्होंने कहा कि निगम कर्मी प्रत्येक वार्ड में कीटनाशक का छिड़काव करें।

