इंदिरा नगर (वसंत विहार) स्थित गौतम इंटरनेशनल स्कूल (श्री चैतन्य स्कूल टेक्नो करिकुलम) में भीषण आग लग गई। घटना के वक्त बच्चे भी स्कूल में ही थे। जानकारी के अनुसार, घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। बताया जा रहा है कि आग स्कूल के स्टोर रूम में लगी। स्टाफ को आग की सूचना मिलते ही वहां हड़कंप मच गया। तुरंत बच्चों को वहां से निकाला गया।जब तक दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची, स्कूल परिसर में लगे अग्निशमन उपकरणों से आग पर काबू पा लिया था। आग से बच्चों की ड्रेस, अलमारियों में रखे दस्तावेज जल गए, टीसी, मार्कशीट आदि जल गई हैं। यह दो मंजिला स्कूल है जिसका कुछ साल पहले गौतम इंटरनेशनल स्कूल नाम था। इसे बदलकर श्री चैतन्य टेक्नो कर दिया गया। स्कूल प्रशासन दोपहर के समय बाहरी परिसर में 10वीं के छात्रों के लिए हवन करवा रहा था लेकिन धुआं कहीं ओर से उठता देख अफरातफरी मच गई। दोपहर करीब 1:20 बजे स्टोर रूम से एकाएक आग की लपटें उठीं। धुआं तेजी से पूरे परिसर में फैलने लगा।
सूचना पर अग्निशमन दल स्कूल में पहुंच गया है और आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

