
केदारनाथ यात्रा को तीन दिन के लिए रोका गया है। पुलिस द्वारा बाजार में बैरियर लगाया गया है। साथ ही सोनप्रयाग से गौरीकुंड के लिए शटल सेवा भी प्रतिबंधित की गई है। इसके बाद भी यात्री सोनप्रयाग पहुंच रहे हैं। यहां करीब 500 से अधिक यात्री बाजार में एकत्रित हो गये थे, जो एक स्वर में केदारनाथ जाने की बात कह रहे थे। इस दौरान पुलिस द्वारा बाजार में बैरियर लगाकर यात्रियों को रोका गया था और उन्हें बार-बार समझाया जा रहा कि मौसम विभाग के भारी से भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते केदारनाथ यात्रा को तीन दिन के लिए स्थगित किया गया है। इसलिये सभी यात्री सुरक्षित स्थानों पर रहें। लेकिन, कई यात्री पुलिस की बात सुनने को तैयार नहीं थे। स्थिति यह रही कि कुछ ने बैरियर तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस जवानों को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।