
आपदा प्रभावित धराली व हर्षिल क्षेत्र में राहत एवं बचाव का काम जारी है। कुल 185 सहित अब तक कुल 1311 लोगों को निकाला जा चुका है। आपदा के छठे दिन हेलीकाप्टर के जरिए राहत एवं बचाव का काम जारी रहा। इस दौरान बीआरओ को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। गंगोत्री हाईवे पर लिमचीगाड़ में बैली ब्रिज जोड़ने का काम पूरा हो गया।वहीं, सैलाब के मलबे में दबे धराली को तीन सेक्टरों ए, बी व सी में बांटकर लापता लोगों की गहन रुप से तलाश की जा रही है। इस काम में एनडीआरएफ की 114 सदस्यीय टीम डाग स्क्वाइड के साथ ही सेना व एसडीआरएफ की टीम भी आधुनिक उपकरणों के साथ मदद कर रही है। इधर, गंगोत्री हार्ठवे पर लिमची गाड में वैली ब्रिज को जोड़ने का काम अंतिम चरण में है, जिससे देर शाम तक आवाजाही बहाल होने की उम्मीद है।