
आपदा के प्रभावितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी देशवासियों, सामाजिक संगठनों, औद्योगिक संस्थानों, दानदाताओं से सहयोग की अपील की है। इसके लिए मुख्यमंत्री राहत कोष के खातों की जानकारी भी जारी की गई है।
मुख्यमंत्री राहत कोष, उत्तराखंड
बैंक: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), सचिवालय शाखा
खाता संख्या: 30395954328
आईएफएससी कोड : SBIN0010164
यूपीआई आईडी : cmukrf@sbi
ऑनलाइन दान के लिए वेबसाइट https://cmrf.uk.gov.in → Donate Now विकल्प चुनें
QR Code के माध्यम से भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध है।