
पिछले 17 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने पूरे राज्य में कहर बरपाया है और जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। भूस्खलन, सड़क धंसने और पेड़ गिरने से कई प्रमुख हाईवे और ग्रामीण सड़कें बंद हो गई हैं। जिससे यात्रियों, शिक्षकों और छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।बारिश के कारण केदारनाथ धाम की यात्रा भी करीब छह घंटे तक रोकनी पड़ी। इस दौरान करीब 4000 यात्रियों को सोनप्रयाग में रोका गया। बारिश के चलते रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे और गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग कई जगहों पर संवेदनशील हो गया है।नरेंद्रनगर के पास एक नाले में उफान आने से यह हाईवे लगभग साढ़े चार घंटे तक बंद रहा। मलबा आने से एक कार भी फंस गई।गोपेश्वर में भनेरपाणी और कर्णप्रयाग में उमट्टा भूस्खलन क्षेत्र में मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे पर कई घंटे तक आवाजाही बाधित रही। इस दौरान लगभग 1000 तीर्थयात्रियों और 3 स्कूल बसों सहित 60-70 वाहन फंसे रहे।