
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को मौसम का मिजाज फिर बदल सकता है। खासकर कुमाऊं में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा के दौर हो सकते हैं। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून समेत अन्य क्षेत्रों में भी तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं।उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में करीब एक सप्ताह के बाद दिनभर धूप खिली रही। आसमान साफ होने से सावन में जेठ जैसी धूप महसूस की गई, जिसने दिनभर पसीने छुड़ाए। हालांकि, शाम को कहीं-कहीं बादल मंडराने लगे और बारिश के आसार बने रहे।