
Traffic accident.Young man hit by a car
बदरीनाथ हाईवे पर मतदान के लिए पेरी गांव आ रहे लोगों का वाहन सड़क पर पलट गया। हादसे में पेरी गांव के पूर्व प्रधान की मौत हो गई। जबकि नौ लोग घाय हैं।जानकारी के अनुसार, नंदानगर के पेरी गांव के लोग बदरीनाथ में काम करते हैं। 28 जुलाई को पंचायत चुनाव को लेकर होने वाले मतदान के लिए ये लोग गांव आ रहे थे। इस दौरान पीपलकोटी के पास उनका वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। वाहन में चालक और नौ अन्य लोग सवार थे। हादसे में बलवन्त सिंह(52) पुत्र केदार सिंह की जान चली गई।