
उत्तराखंड में आपदाओं का सामना करने के लिए तहसील स्तर पर क्विक रिस्पॉन्स टीमों का गठन किया जाएगा। राहत व बचाव, क्षति का आकलन, राहत वितरण, पुनर्निर्माण और पुनर्वास संबंधी कार्यों को तेजी से संचालित करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलों को जल्द से जल्द यह टीमें गठित करने के निर्देश दिए। साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि मानसून अवधि में इन टीमों की बैठक प्रति माह एक, 11 व 21 तारीख को अनिवार्य रूप से की जाएं।मुख्यमंत्री धामी, सोमवार को आइटी पार्क स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे और प्रदेश में वर्षा के कारण उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने क्विक रिस्पांस टीमों में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों और तकनीकी विशेषज्ञों को शामिल करने को कहा। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से वर्चुअल माध्यम से बातचीत कर सड़कों की स्थिति, चारधाम और कांवड़ यात्रा की व्यवस्था, विद्युत, पेयजल योजनाओं की स्थिति समेत अन्य विषयों पर जानकारी ली।