
small commercial helicopter at the airport
तीर्थयात्रियों व पर्यटकों के लिए प्रदेश सरकार नियमित चार्टर्ड हवाई सेवा शुरू करेगी। इसके अलावा पिथौरागढ़ जिले के धारचूला व मुनस्यारी को हवाई सेवा से जोड़ने के साथ जोशीमठ व बदरीनाथ के लिए शटल सेवा शुरू की जाएगी।सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नागरिक उड्डयन विभाग की बैठक में गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा की। सीएम ने प्रदेश में हवाई सेवा का विस्तार करने के साथ ही हेली सेवाओं के संचालन में सुरक्षा मानकों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। कहा, राज्य में दूरस्थ क्षेत्रों तक आवाजाही को सुगम बनाने के लिए हवाई सेवाओं का नेटवर्क बढ़ाया जाना जरूरी है। इसके साथ हवाई सेवाओं में सुरक्षा मानकों का भी सख्ती से पालन कराया जाए। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में एयरो स्पोर्ट्स को भी बढ़ावा देने के प्रयास किए जाने के साथ ही चारों धामों के लिए नियमित चार्टर सेवा शुरू करने के भी निर्देश दिए।सचिव नागरिक उड्डयन सचिन कुर्वे ने बताया कि 2027-28 तक पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है। वर्ष 2026 तक देहरादून एयरपोर्ट जौलीग्रांट को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया जाएगा। गुंजी, मुनस्यारी, आदि कैलाश क्षेत्र में पर्यटन विकास की संभावनाओं को देखते हुए पिथौरागढ़ हवाई पट्टी को रीजनल हब सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। सेना के सहयोग से सीमांत क्षेत्रों में नए हेलिपैड भी बनाए जाने की योजना है।