
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से सुर्खियों में बने छांगुर उर्फ जमालुददीन के मतांतरण कराने को लेकर हो रही चर्चा के बीच देहरादून में भी मतांतरण कराने वालों का गिरोह के सक्रिय होने का पर्दाफाश हुआ है। मामला उत्तर प्रदेश से ही जुडा है।यहां आगरा की दो सगी बहनों का मतांतरण कराने के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने पांच आरोपितों को पकड़ा है। इनमें एक देहरादून जिले के सहसपुर के शंकरपुर निवासी अब्दुल रहमान भी शामिल है। इसी के गिरोह के सदस्य रानीपोखरी में भी मतांतरण का जाल फैलाने के प्रयास में थे। युवती को मतांतरण के लिए रुपयों का लालच दिया जा रहा था।आरोपित युवती से इंस्टाग्राम के माध्यम से संपर्क में थे और मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बना रहे थे। इस मामले में पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर पर पांच पांच आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।एसटीएफ एसएसपी नवनीत भुल्लर और एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के आगरा में मतांतरण रैकेट के संबंध में दर्ज हुए मुकदमे में आरोपित अब्दुल रहमान की भूमिका सामने आई। जिस पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार को उप्र एटीएस ने शंकरपुर से अब्दुल रहमान को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि वह मतांतरण कराने वाले गिरोह से जुड़ा है और अपने साथियों के साथ मिलकर उसने रानीपोखरी की एक युवती के मतांतरण का भी प्रयास किया।उप्र एटीएस से इनपुट मिलने के बाद उत्तराखंड एसटीएफ ने अब्दुल की इंस्टाग्राम आइडी की जांच की। पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर पर अब्दुल रहमान, कोतवाली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश निवासी अबु तालिब, कनाट प्लेस नई दिल्ली निवासी अयान, अमन और उत्तरी ओल्ड गोवा निवासी श्वेता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।