
उत्तराखंड में तेज दौर की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। खासकर पर्वतीय इलाकों में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार कुछ हिस्सों में तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं।आने वाले दिनों की बात करें तो 21 जुलाई तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश की संभावना है।प्रदेश में बारिश के बाद मलबा आने से प्रदेश की 61 सड़कें बंद हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक बंद सड़कों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।राज्य में कई जगहों पर नदियों का जल स्तर बढ़ा है, तो कुछ स्थानों पर कम भी हुआ है। कई स्थानों पर नदियों का जल स्तर स्थिर बना हुआ है।