
मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत नैनीताल और बागेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में सोमवार को भारी बारिश होने की संभावना है।इसके अलावा अन्य जिलों में भी गर्जन के साथ तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने के आसार हैं। आने वाले दिनों की बात करें तो प्रदेश भर में 19 जुलाई तक गर्जन के साथ तेज दौर की बारिश होने की संभावना है।बारिश के बाद मिलन-मुनस्यारी सीमा मार्ग का किलोमीटर 22 पर कुछ हिस्सा बह गया था। वहीं, इसी मार्ग में किलोमीटर 24 पर मलबा आया हुआ है। जिसे वाहनों की आवाजाही के लिए रविवार को तीसरे दिन भी नहीं खोला जा सका है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक प्रदेश में रविवार की सुबह 81 सड़कें बंद थी। देर शाम तक आठ सड़कों को खोल दिया गया है। जबकि विभिन्न जिलों में 73 सड़कें अब भी बंद हैं।पिथौरागढ़ जिले में मिलम-मुनस्यारी सीमा मार्ग तीसरे दिन भी नहीं खुला। बारिश के बाद मलबा आने से 73 सड़कें अब भी बंद हैं। यह हाल तब है जबकि शासन ने दो घंटे के भीतर बंद सड़कों को खोलने के निर्देश दिए हैं।