
देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से इन जिलों में आज तीव्र से अति तीव्र दौर की बारिश की चेतावनी जारी की गई है।मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल ने बताया कि सप्ताह भर बारिश का दौर जारी रहेगा। अधिकतर जिलों के विभिन्न हिस्सों में कई दौर की बारिश देखने को मिलेगी। ऐसे में लोगों को भी सावधानी बरतनी होगी। खासतौर पर पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षा नियमों का अनुपालन करते हुए आवाजाही करनी होगी।राज्य में बारिश और भूस्खलन की वजह से 154 सड़के बंद हैं, इनमें से 30 सड़कें खोली जा चुकी हैं। जबकि अन्य 124 को खोलने का काम युद्धस्तर पर जारी है।