
Treetops of Dense Tropical Rainforest With Morning Fog Located Near The Malaysia-Kalimantan Border
उत्तराखंड में बीते तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश का असर आज कम होने के आसार हैं। हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून समेत टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।इसके अलावा अन्य पर्वतीय जिलों में बिजली चमकने और गर्जन के साथ तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो सात जुलाई तक प्रदेश भर में मौसम बदले रहने के आसार हैं।