
मौसम विभाग के अनुसार, आज देहरादून समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा के दौर हो सकते हैं। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में आपदा की दृष्टि से सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज नैनीताल और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, चमोली, देहरादून, चंपावत और पिथौरागढ़ में भी गरज-चमक के साथ भारी वर्षा के दौर हो सकते हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। चारधाम व यात्रा मार्गों पर मध्यम से तीव्र बौछारों के दौर हो सकते हैं।