
चेतलकोट के पास पहाड़ी टूट गई। बोल्डर और मलबा आने से धारचूला-तवाघाट मोटर मार्ग बंद हो गया। आदि कैलास यात्रा पूरी कर लौट रहे यात्रियों के वाहन चेतलकोट में फंस गए हैं।दारमा घाटी को आवागमन करने वाले कई वाहन भी मार्ग पर फंसे हुए हैं। तहसील क्षेत्र में मंगलवार रात्रि हुई वर्षा के बाद गुरुवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे तहसील मुख्यालय से 17 किमी दूर चेतलकोट के पास पहाड़ी भरभराकर टूट गई। भारी मात्रा में बोल्डर सड़क पर जमा हो गए। मार्ग बंद हो जाने से धारचूला-तवाघाट के बीच आवागमन करने वाले वाहन फंस गए।धारचूला से आदि कैलास को जाने वाले अधिकांश वाहन सड़क बंद होने से पहले व्यास घाटी को निकल गए, लेकिन यात्रा पूरी कर लौट रहे कई वाहन चेतलकोट में फंस गए हैं। सड़क से मलबा और बोल्डर हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। देर शाम तक मार्ग खुल जाने की उम्मीद है।