
प्रदेश में कोविड संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को एडवाइजरी जारी की है।सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, वर्तमान में कोविड संक्रमण की स्थिति पूरी तरह सामान्य है। वर्तमान तक केंद्र सरकार की ओर से कोविड से किसी तरह के खतरे और जनहानि की कोई आशंका नहीं जताई गई। जिलाधिकारी, सीएमओ, राजकीय मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य व मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को अस्पतालाें में बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।सभी अस्पतालों को ओपीडी व आईपीडी, प्रयोगशालाओं में प्रतिदिन आईएचआईपी पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज करना होगा। संक्रमित सैंपलों को जीनोम सीक्वेंसिग के लिए भेजा जाएगा। जिससे कोरोना के नए वेरिएंट का पता लग सके। स्वास्थ्य सचिव ने कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।