
हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे। पहले दिन के दर्शनों के लिए अब तक 4800 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। कपाट खुलने के उत्सव में भाग लेने के लिए 3500 से अधिक यात्री गोविंदघाट पहुंच चुके हैं।हेमकुंड साहिब, लोकपाल तीर्थ, लोकपाल लक्ष्मण मंदिर को सात क्विंटल फूलों से सजाया गया है। हेमकुंड यात्रा के बेस कैंप घांघरिया और गोविंदघाट गुरुद्वारे भी जगमग हैं। गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब मैनजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि दिल्ली, पंजाब सहित देश के विभिन्न राज्यों से तीर्थयात्रियों के आने का क्रम जारी है।उन्होंने बताया कि हेमकुंड साहिब में पहले दिन दर्शनों के लिए अब तक 4800 यात्रियों का पंजीकरण हुआ है। गोविंदघाट में 3200 यात्री पहुंच चुके हैं।उन्होंने बताया कि गोविंदघाट से गढ़वाल स्काउट, पंजाब के हरिकिंदर सिंह, सतनाम सिंह के बैंडों की मधुर धुन पर पंज प्यारों के नेतृत्व में यात्री रविवार प्रात: साढ़े आठ बजे गोविंदघाट से हेमकुंड के लिए रवाना होंगे।