
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पहाड़ों पर तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।पूर्वानुमान के अनुसार केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून समेत, पौड़ी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो 23 मई तक प्रदेशभर में मौसम की यही स्थिति रहेगी।रुद्रप्रयाग, नैनीताल और पौड़ी जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य पर्वतीय जिलों के अधिकतर हिस्सों में तेज हवाओं के साथ तेज दौर की बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों की बात करें तो 27 मई तक प्रदेशभर में मौसम की स्थिति यही रहेगी।