
चारधाम यात्रा का झांसा देकर किशोरी को उसका दोस्त साथ ले गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपित ने किशोरी को हरिद्वार में अपने तीन दोस्तों के हवाले कर दिया।पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने उसको बरामद कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण में अपहरण और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला चमोली जनपद के ज्योतिर्मठ का है। इसी 16 मई को ज्योतिर्मठ कोतवाली में एक महिला ने तहरीर दी कि उसकी नाबालिग बेटी पांच मई से लापता है।पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने किशोरी की खोजबीन के लिए ज्योतिर्मठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र रावत के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की।कोतवाली प्रभारी ने बताया कि 18 मई को पुलिस टीम ने गुप्तकाशी में किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। इसके बाद किशोरी से पूछताछ में बताया कि घर से लापता होने के बाद आशीष ने उसके साथ दुष्कर्म किया था, जबकि रोहित ने छेड़छाड़ की थी। इस पर दोनों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।